Friday, Apr 26 2024 | Time 23:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हमने चिकित्सकों की सारी मांगे मानी :ममता बनर्जी

कोलकाता, 15 जून (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने हड़ताली जूनियर डाक्टरों की सभी मांगें मान ली हैं और उन्हें काम पर लौट आना चाहिए।
सुश्री बनर्जी ने यहां नबन्ना में पत्रकारों से कहा,“ हमने उनकी सभी मांगें मान ली हैं और मैंने अपने मंत्रियों और प्रधान सचिव को डाक्टरों से मिलने के लिए भेजा था जिन्हाेंने कल और आज डाक्टरों से मिलने के लिए पांच घंटों तक इंतजार किया लेकिन वे नहीं आए। आपको संवैधानिक निकायों का सम्मान करना है।”
उन्होंने चिकित्सकों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा,“ डाक्टरों पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है और राज्य सरकार सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। निजी अस्पताल में जो जूनियर डाक्टर भर्ती है, उसके उपचार पर आने वाला सारा खर्च राज्य सरकार ने उठाने का निर्णय लिया है।”
सुश्री बनर्जी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के पिछले दो दिनों के बयानों काे लेकर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें देश के शेष हिस्सों के बारे में चिंता करनी चाहिए। मख्यमंत्री ने कहा,“ स्वास्थ्य राज्य सरकार का विषय है, ओ के।”
जितेन्द्र.श्रवण
जारी वार्ता
image