Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में निपाह संक्रमण नियंत्रण में :शैलजा

कन्नूर, 15 जून (वार्ता) केरल की स्वाथ्स्य मंत्री के के शैलजा ने शनिवार को कहा कि राज्य में निपाह संक्रमण निंयत्रण में आ चुका है।
सुश्री शैलजा ने यहां पत्रकारों से कहा“ संदिग्ध लोगों के रक्त और अन्य नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था और ये सभी नकारात्मक आए हैं लेकिन इन लोगों पर जुलाई माह के मध्य तक निगरानी रखी जाएगी। गौरतलब है कि एक कालेज छात्र को निपाह का संक्रमण हुआ था और ये सभी लोग किसी न किसी तौर पर उसके संपर्क में आए थे।
उन्होंने कहा कि निपाह विषाणु के संक्रमण का पता लगाने के लिए काेजीकोड में तीसरे स्तर की विषाणु प्रयोगशाला की स्थापना की प्रकिया जारी है और इस मामले में उन्हाेंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बातचीत की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कालेज छात्र में निपाह संक्रमण का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं और एक केन्द्रीय दल, राज्य स्वास्थ्य विभाग तथा वन विभाग के विशेषज्ञ संक्रमण के स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
जितेन्द्र
वार्ता
image