Friday, Apr 26 2024 | Time 22:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चेन्नई हवाई अड्डे पर 63.2 लाख के सोना,लैपटॉप जब्त

चेन्नई 28 जुलाई (वार्ता) चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने चार यात्रियों के पास से 63.2 लाख मूल्य के 1.76 किलोग्राम सोना और 38 पुराने लैपटॉप जब्त किये हैं।
सीमा शुल्क आयुक्त कार्यालय की तरफ से जारी वक्तव्य के मुताबिक कोलंबो से स्पाइशजेट विमान से पहुंचे रामनाथपुरम के निवासी शाहुल हमीदु बद्धुशा (37) को सोना ले जाने के संदेह में रोक दिया गया। जांच के दौरान पता चला कि उसने मलद्वार में सोना छिपाकर रखा हुआ था । उसके पास से 11.80 लाख रुपये मूल्य के 326 ग्राम सोना बरामद किया गया है।
रामनाथपुरम के ही दो और यात्रियों- सैयद अबुताहिर (34) और सुक्कूर (33) के पास से भी सोना बरामद किया गया। इन दोनों भी करीब उसी योजना के तहत दुबई से सोना लाये थे। गल्फ एयर विमान से बहरीन के रास्ते भारत पहुंचे इन यात्रियों की तलाशी ली गयी तो इनके पास से 27.6 लाख रुपये कीमत के 766 ग्राम वजन वाले दो सोने की सिल्लियां और 2.8 लाख रुपये कीमत के 78 ग्राम के सोने के टुकड़े बरामद किये गये।
सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत 30.41 लाख रुपये मूल्य के 844 ग्राम सोना बरामद किया गया।
सोने के अलावा, 38 पुराने इस्तेमाल किए गए लैपटॉप बरामद किये गये हैं जिनकी कीमत दो लाख रुपये है।
एक अन्य मामले में, कुंभकोणम के मोहम्मद थानवीर (24), जो दुबई से अमीरात एयरलाइंस की फ्लाइट में पहुंचा था, के पास से 19 लाख रुपये मूल्य के 24 कैरेट शुद्धता वाले 525 ग्राम वजनी सोने की कट पट्टियों को बरामद किया गया।
सीमा शुल्क ने कुल 63.2 लाख रुपये का सामान जब्त किया है। आगे की जांच जारी है।
संजय, प्रियंका
वार्ता
image