Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक विस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 31 जुलाई को

बेंगलुरु 29 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 31 जुलाई की तिथि निर्धारित की है और इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी।
राज्य के नए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की ओर से आज विधानसभा में पेश विश्वास मत का प्रस्ताव पास होने के बाद वर्तमान अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्री कुमार के इस्तीफे के कारण अध्यक्ष का पद रिक्त है। इससे पहले श्री येदियुरप्पा की ओर से पेश विश्वास मत, वित्त विधेयक और तीन महीने का लेखानुदान ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
इस दौरान सदन के आसन पर मौजूद विधानसभा के उपाध्यक्ष कृष्णा रेड्डी ने अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते राज्यपाल की आेर से जारी कार्यक्रम की घोषणा की। इसके बाद सदन की कार्यवाही 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
ऊपरी सदन में अगले तीन महीने के दौरान कोई विश्वास मत, वित्त विधेयक और लेखानुदान पेश नहीं किया जा सकेगा। विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद में भी ध्वनिमत से इस आशय का प्रस्ताव पेश किया गया।
संजय, प्रियंका
वार्ता
image