Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चेन्निथला ने पीएससी परीक्षा अनियमितता मामले में सीबीआई जांच की मांग की

तिरुवनंतपुरम, 06 अगस्त (वार्ता) केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने राज्य की लोक सेवा आयोग (पीएससी) परीक्षा अनियमितता मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है और कहा कि मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने लोगों का विश्वास खो दिया है।
श्री चेन्निथला ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि पीएससी के अध्यक्ष की भूमिका की जांच होनी चाहिए।
गौरतलब है कि पीएससी की आंतरिक सतर्कता समिति ने अपनी जांच में पाया था कि स्टूडेंट फेडरेशन आॅफ इंडिया (एसएफआई) के तीन नेताओं ने गलत तरीके से पीएससी की पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा पास की थी।
इसके बाद पीएससी ने एसएफआई के इन तीन नेताओं- शिवरंजीत, निजाम और प्रणव पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। एसएफआई के यह तीनों नेता विश्वविद्यालय में छुरा घोंपने के मामले में भी आरोपी हैं।
पीएससी की आंतरिक सतर्कता समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि पुलिस में भर्ती के लिए हुई पीएससी की परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। एसएफआई नेताओं को परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर उनके सेल फोन में एसएमएस संदेशों के माध्यम से बता दिये गये थे।
प्रियंका, रवि
वार्ता
image