Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तुषार वेलापल्ली जमानत पर रिहा

तिरूवनंतपुरम,22 अगस्त(वार्ता) केरल में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की दूसरी बड़ी सहयाेगी पार्टी भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष तुषार वेलापल्ली को गुरूवार को संयुक्त अरब अमीरात में अजमान की एक अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि श्री वेलापल्ली की जमानत के लिए एक अनिवासी भारतीय एम ए युसुफ ने अदालत में दस लाख दिरहाम का चेक जमानत सुरक्षा के तौर पर जमा कराया। दरअसल एक चेक बाउंस मामले में तुषार को जेल की सजा सुनाई गई थी । यह चेक उन्होंने अजमान मेें कारोबार कर रहे त्रिशूर के एक व्यापारी नाजी अब्दुल्ला को दिया था ।
श्री वेलापल्ली को हालांकि जमानत मिल गई है लेकिन इसके बाद भी वह भारत नहीं आ सकते हैं । उन्होंने अपना पासपोर्ट अदालत में जमा करा दिया है और अदालत ने उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में अगले कार्य दिवस पर हाजिर होने को कहा है जो रविवार को पड़ता है।
इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केन्द्रीय विदेश मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में मदद के लिए आग्रह किया है। तुषार को संयुक्त अमीरात पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था।
जितेन्द्र
वार्ता
image