Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:21 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


खरीफ मौसम में किसानों के लिए 7,254 करोड़ रुपये जारी: निरंजन

हैदराबाद, 17 सितंबर (वार्ता) तेलंगाना के कृषि मंत्री सिंगीरेड्डी निरंजन ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष खरीफ मौसम के दौरान किसानों की वित्तीय सहायता के लिए 7,250 करोड़ रुपये जारी किये हैं।
श्री निरंजन ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गये एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने खरीफ और रबी के प्रत्येक मौसम में किसानों को प्रति एकड़ दी जानी वाले वित्तीय सहायता को 4,000 रुपये से बढ़कर 5,000 रुपये करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि 2019-20 के दौरान खरीफ मौसम में करीब 56.76 लाख किसानों की वित्तीय सहायता के लिए 7,254 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। इनमें से 4,371 करोड़ रुपये पहले ही किसानों के बैंक खातों में डाल दिये गये हैं। शेष 2,878 करोड़ रुपये भी जल्द किसानों के बैंक खातों में जमा कर दिये जाएंगे।
श्री निरंजन ने कहा कि 2018-19 के दौरान सरकार ने रितु बंधु योजना के तहत खरीफ और रबी फसलों के लिए प्रति वर्ष प्रति एकड़ 8,000 रुपये की सहायता उपलब्ध कराये जाने के अंतर्गत 51.50 लाख किसानों को 10,505 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई थी।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना किसान डेटा के आधार पर केंद्र ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए राज्य के 33 लाख किसानों की पहचान की है। योजना के तहत किसानों को तीन किश्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये दिये जाएंगे। अभी तक केंद्र ने केवल 75,000 किसानों के लिए 125 करोड़ रुपये जारी किये हैं।
प्रियंका.श्रवण
वार्ता
image