Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जहरीली शराब छह पीड़ितों का विभिन्न अस्पताल में उपचार, एक आरोपी गिरफ्तार

देहरादून, 21 सितम्बर(वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून में पिछले 48 घण्टों में जहरीली देशी शराब के सेवन से छह लोगों की मृत्यु के बाद पुलिस ने छह अन्य पीड़ितों को विभिन्न अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया है साथ ही, इस शराब को बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आपूर्तिकर्ता अभी फरार है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)अरुण मोहन जोशी ने शनिवार को बताया कि जहरीली शराब बेचने वाले नामजद मुख्य आरोपी गौरव पुत्र जसवन्त सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह दुकान से शराब लाकर ज्यादा पैसों में लोगों को बेचता है। यह शराब वह मोहल्ले के ही एक अन्य राजा नेगी के माध्यम से मंगवाया करता है।
श्री जोशी ने बताया कि राजा नेगी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जाने के साथ जिले में विभिन्न पुलिस टीम गठित कर जहरीली शराब बेचने वालों को पकड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने छह ऐसे लोगों को उपचार के लिये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश और मैक्स अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया है, जिनकी हालत जहरीली शराब पीने के बाद खराब हुई थी, लेकिन उनके परिवारों को इसकी जानकारी नहीं थी।
सं. उप्रेती
वार्ता
image