Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:47 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आरटीसी का सरकार के साथ विलय नहीं: केसीआर

हैदराबाद, 06 अक्टूबर (वार्ता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) का सरकार के साथ विलय नहीं किया जाएगा और वह हड़ताल पर गये लोगों से किसी तरह की बातचीत भी नहीं करेंगे।
आरटीसी हड़ताल के दूसरे दिन श्री राव ने प्रगति भवन में मंत्री और अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और घोषणा की कि आरटीसी के इतिहास में पहली बार यह नयी तरह की शुरुआत होगी।
इसके तहत आरटीसी लाभ कमाने वाला संगठन बन जाएगा और इसके लिए इसमें जरूरी कार्रवाई करनी होगी। श्री राव ने कहा, आरटीसी 12000 करोड़ के नुकसान में चल रही है और डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ इस पर 5000 करोड़ का अतिरिक्त कर्ज बढ़ा है।
उन्होने कहा कि जब आरटीसी अपने बुरे दौर से गुजर रही है ऐसे में उन लोगों के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता जो त्योहारों के समय हड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले लोग बड़ी गलती कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि सरकार में इस बात को लेकर मजबूत मत है कि धमकी देने वाले और अनुशासनहीनता करने वालों लोगों के खिलाफ स्थायी तौर पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
शोभित, यामिनी
वार्ता
image