Friday, Apr 26 2024 | Time 17:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ केरल पुलिस को प्रशिक्षित करेगा इंटरपोल

तिरुवनंतपुरम 13 अक्टूबर (वार्ता) चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत और बच्चों के प्रति अपराधों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन(इंटरपोल) केरल पुलिस को विशेष प्रशिक्षण देगी।
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यहां बताया कि ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी और बच्चों के शोषण के खिलाफ केरल पुलिस के कार्यों को इंटरपोल ने सराहा है तथा आगामी नवम्बर में लियोन फ्रांस स्थित अपने मुख्यालय में केरल पुलिस को आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि इंटरपोल ने अगले वर्ष मार्च के पहले सप्ताह में केरल के पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिये जाने के लिए सहमति जतायी है।
उन्होंने बताया कि केरल के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने पुलिस की बाल यौन शोषण निरोधक (सीसीएसई) इकाई का गठन किया है जो इसी साल जनवरी से पूर्ण रूप से सक्रिय है। उन्होंने कहा कि बहुत से व्हाट्सऐप समूहों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उन संदिग्धों का पता लगाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है जो चाइल्ड पोर्न सामग्री के वितरण और साझेदारी में संलिप्त हैं।
टंडन आशा
वार्ता
image