Friday, Apr 26 2024 | Time 21:53 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कार्बेट पार्क पर्यटकों के लिये खुला

नैनीताल, 15 अक्टूबर (वार्ता) देश के ऐतिहासिक नेशनल जिम कार्बेट पार्क के बिजरानी जोन को मंगलवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। वन्य जीव प्रेमी सालभर कार्बेट में वन्य जीवों का लुत्फ उठा सकेंगे।
कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) वार्डन शिवराज सिंह ने बताया कि बरसाती सीजन के चलते कार्बेट पार्क के प्रमुख बिजरानी एवं ढिकाला जोन को पर्यटकों के लिये बंद कर दिया जाता है। बिजरानी जोन आज मंगलवार से पर्यटकों के लिये खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीटीआर वन्य जीवों के अलावा जैव विविधता का भी अनोखा केन्द्र है। पर्यटक दिन के समय में आकर पार्क की सैर कर सकते हैं और वन्य जीवों के दीदार कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो गयी है। आज सुबह सुबह पर्यटकों के लिये बिजरानी गेट खोला गया। बिजरानी जोन सुरक्षा की खातिर 15 जून को पर्यटकों के लिये बंद कर दिया गया था। सुबह से ही आमडंडा गेट पर पर्यटकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी। पहली पाली में 30 वाहनों से पर्यटकों को पार्क की सैर के लिये भेजा गया। इसी तरह से शाम को भी 30 वाहनों से पर्यटकों को पार्क के अंदर भेजा जायेगा। अधिकतम 60 वाहन ही पार्क के अंदर जा सकेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि बिजरानी के लिये आॅनलाइन बुकिंग का काम पहले ही शुरू कर दिया गया था। यहां आने वाले पर्यटक कार्बेट पार्क की वेबसाइट पर जाकर एडवांस बुकिंग करा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि पर्यटक कार्बेट पार्क के ढिकाला एवं बिजरानी और झिरना जोन में रात्रि विश्राम का लुत्फ ले सकते हैं। इन क्षेत्रों को भी 15 नवम्बर से पर्यटकों के लिये खोल दिया जाएगा। हैं। ढेला व झिरना जोन के दरवाले साल भर पर्यटकों के लिये खुले रहते हैं।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image