Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


रुड़की में अंतिम दिन हुए नामांकन पत्र दाखिल

हरिद्वार 02 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के रुड़की नगर निगम चुनाव में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन शनिवार को मेयर और पार्षदों के लिए कई लोगों ने अपने नामांकन दाखिल किए है।
रुडकी में 22 नवम्बर को नगर निगम का चुनाव होना है। जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद से कार्यकर्ताओं में नाराजगी और विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वहीं भाजपा से बागी होकर गौरव गोयल ने निर्दलीय नामांकन किया तो कांग्रेस से कई दावेदार नेताओ ने भी नामांकन दाखिल किए है।
पूर्व मेयर यशपाल राणा की पत्नी को कांग्रेस ने मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया लेकिन कांग्रेस में कई नेता इसका विरोध कर रहे है वही भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी मयंक गुप्ता का कहना है कि नाराज कार्यकर्ताओं को जल्द ही मना
लिया जाएगा पार्टी के सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगे।
रुड़की में मेयर और पार्षद पद के लिए एक और दो नवंबर को नामांकन भरे जाएंगे। चार तथा पांच को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 22 नवंबर को मतदान होगा तथा 24 नवंबर को मतगणना होगी।
सं. उप्रेती
वार्ता
image