Friday, Apr 26 2024 | Time 23:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कनकमला आईएस मामला: छह लोग दोषी करार

कोच्चि, 25 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कोच्चि स्थित अदालत ने कनकमला इस्लामिक स्टेट मामले में सात में से छह आरोपियों को सोमवार को दोषी ठहराया।
इस मामले में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के आरोपों में स्वालिह मोहम्मद, राशिद, रामशाद, नांगीलान, स्वफान और सुबहानी हाज़ा मोइदीन को दोषी ठहराया गया है। मामले के सातवें आरोपी जसीम को अदालत ने बरी कर दिया।
इन सभी को अक्टूबर 2016 में कन्नूर के कनकमला में हमले की साजिश रचने और योजना बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। उन पर अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित संबंधों के आरोप भी लगे थे।
मामले के एक अन्य आरोपी सजीर की अफगानिस्तान में गोली मारकर हत्या किये जाने की खबर है। मामले के सिलसिले में 70 गवाहों से पूछताछ की गयी।
एनआईए के आरोप पत्र में सभी सात लोगों पर देशद्रोह, साजिश और यूएपीए की अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाये गये थे।
यामिनी जितेन्द्र
वार्ता
image