Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आरोग्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ: हरक सिंह रावत

हरिद्वार 14 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने शनिवार को यहां आयुर्वेद भारती द्वारा आयुर्वेद के प्रचार प्रसार एवं लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के प्रयाासों की सराहना की और कहा आरोग्य भारतीय लोगों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।
आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं आरोग्य भारतीय ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय संभाषा आरोग्यम का आयोजन आज यहां गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में शुभारंभ हुआ।
डाॅ. रावत ने कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में शोध की और अधिक आवश्यकता हैै। जिससे समाज के सभी वर्ग के लोगो को सुलभ स्वास्थय एवं आरोग्य प्रदान किया जा सकेगा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों से आए लगभग 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस मौके पर आयुष मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुष मंत्रालय का गठन केन्द्र सरकार के स्तर पर अलग से किया ताकि लोगों को आयुर्वेद पद्धति से भी जटिल बीमारियों का इलाज मिल सके। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार लगातार लोंगों को स्वस्थ एवं निरोग रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image