Friday, Apr 26 2024 | Time 22:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


दिशा दुष्कर्म-हत्या मामला:आराेपियों के शवों के दोबारा पोस्टमॉर्टम के आदेश

हैदराबाद, 21 दिसंबर (वार्ता) तेलंगाना उच्च न्यायालय ने हैदराबाद की महिला पशु-चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के चारों आरोपियों के शवों का दोबारा पोस्टमार्टम कराने का शनिवार को आदेश दिया।
चारों आरोपी इस महीने हैदराबाद के चटनपल्ली क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये थे।
हैदराबाद के शादनगर के समीप 27 नवंबर को चारों आरोपियों ने महिला पशु-चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उनके शव को जला दिया था।अदालत चाहती है कि दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फॉरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा यह पोस्टमार्टम कराई जाए और इसके बाद शवों को परिवार को सौंप दिया जाए।
गांधी अस्पताल के अधीक्षक श्रवण ने मामले की सुनवाई के दौरान अदालत से कहा कि एक सप्ताह में शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो जाएंगे। शव पहले ही 50 प्रतिशत तक क्षत-विक्षत हो चुके हैं।

प्रियंका आशा
वार्ता
image