Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दार्जिलिंग बंद वापस लिया

दार्जिलिंग 26 दिसम्बर (वार्ता) गोरखा प्रादेशिक प्रशासन(जीटीए) प्रमुख एवं गोरखा जनमुक्ति मोर्चो(जीजेएम-विनय ) के नेता विनय तमांग ने कुछ समुदाय विशेष के धार्मिक पर्वों और नववर्ष कार्यक्रमों के अलावा क्षेत्र में पर्यटकों की धीमी आवाजाही के मद्देनजर 29 दिसम्बर को पूर्व निर्धारित दार्जिलिंग बंद का आह्वान गुरुवार को वापस ले लिया।
श्री तमांग ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ हड़ताल का आह्वान करने वाली जीजेएम की युवा इकाई बंद वापस लेने की उनकी अपील पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी के विरोध में 28 दिसम्बर को दार्जिलिंग से कुर्सियोंग और पांच जनवरी को कुर्सियोंग से सिलीगुड़ी तक रैली निकाली जायेगी।
टंडन राम
वार्ता
image