Friday, Apr 26 2024 | Time 23:39 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सीडीएस बनने पर त्रिवेंद्र ने दी जनरल रावत को बधाई

नैनीताल 30 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने थलसेना प्रमुख एवं चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी (सीओएससी) के अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस (सी.डी.एस) नियुक्त किये जाने पर सोमवार को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनरल रावत को सी.डी.एस का दायित्व सौंपा जाना उत्तराखण्ड का सम्मान है। उनकी ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमें अपनी सैन्य परंपरा पर गर्व है। जनरल रावत के सी.डी.एस बनने से हमारी यह गौरवमयी परंपरा भी सम्मानित हुई है।
श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि देश की सुरक्षा की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रहित से जुड़े इस अति महत्वपूर्ण पद की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि सी.डी.एस से तीनों सेनाओं के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित होगा तथा देश की सुरक्षा व्यवस्था भी और अधिक मजबूत होगी।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image