Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


10-11 जनवरी को लगेगा नये साल का पहला चंद्रग्रहण

हैदराबाद 08 जनवरी (वार्ता) वर्ष 2020 का पहला चंद्रग्रहण 10 और 11 जनवरी को लगेगा। यह चंद्रग्रहण 10 जनवरी को रात 10 बजकर 36 मिनट पर शुरू होगा और 11 जनवरी को तड़के दो बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगा।
‘ प्लैनेटरी सोसाइटी इंडिया’ के निदेशक एवं संस्थापक सचिव एन. श्री रंघुनंदन कुमार ने बुधवार को यूनीवार्ता को बताया कि इस साल छह बार ग्रहण लगेगा, जिसमें 21 जून तथा 14 दिसंबर को सूर्यग्रहण तथा 10 जनवरी, पांच जून, पांच जुलाई और 30 नवंबर को चंद्रग्रहण होगा।
उन्होंने बताया कि इनमें से सिर्फ 21 जून को लगने वाला सूर्यग्रहण ही भारत में दिखाई देगा, जबकि शेष पांच ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा।
संतोष टंडन
वार्ता
image