Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड को अगले वित्त वर्ष में नाबार्ड देगा 24,656 करोड़ रूपए के ऋण

देहरादून, 13 जनवरी(वार्ता) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने उत्तराखंड के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिये अगले वित्त वर्ष में कुल 24,656 करोड़ रुपये के ऋण देने का अनुमान जताया है जबकि वर्ष 2019-20 में यह राशि 23,423 करोड़ रुपये रही थी।
नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुनील चावला ने सोमवार को यहां आयोजित स्टेट क्रेडिट सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उच्च तकनीक ही भविष्य में कृषि को बढ़ावा देगी जिसमें जैव विविधता और जैव-प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित बीज रोपण सामग्री और अन्य बेहतर इनपुट शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि यह सूक्ष्म सिंचाई, पर्यावरण के अनुकूल स्वचालन और मशीनीकरण, नैनो तकनीक के उपयोग, जलवायु पूर्वानुमान, जीपीएस, रोबोट, पायलट रहित ट्रैक्टर, ड्रोन और अन्य मशीनरी और कृषि के लिए सामान्य उपकरण, संरक्षित कृषि, मृदा रहित शहरी खेती, हाईड्रोपोनिक्स, एरोपोनिक्स, एक्वापोनिक्स, किसानों की आय बढ़ाने के लिए आई-टेक ग्रीनहाउस पर बल देती है।
श्री चावला ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए नाबार्ड द्वारा उत्तराखण्ड की कुल ऋण सम्भाव्यता 24,656 करोड़ रूपए आंकलित की गई है। इनमें से लगभग 11,802 करोड रूपए कृषि क्षेत्र के लिए है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image