Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


शारदा, नारदा और रोज वैली घोटालों की जांच कर रहे अधिकारियों का तबादला

कोलकाता, 15 जनवरी (वार्ता) करोड़ों रुपये के सनसनीखेज शारदा, नारदा और रोज वैली घोटालों की जांच में शामिल कोलकाता में पदस्थ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक रैंक के चार वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
मीडिया ने बुधवार को बताया कि सीबीआई द्वारा दर्ज किये गये तीन मामलों में मंत्री, सांसद, विधायक और एक आईपीएस अधिकारी सहित कई राजनेता आरोपी थे और उनमें से कुछ को गिरफ्तार भी किया गया था जो अब तक जेल में हैं।
शारदा घोटाले की जांच कर रहे तथागत बर्धन को नयी दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। नारदा घोटाले की जांच कर रहे उनके सहयोगी रंजीत कुमार को भी दिल्ली में नई पोस्टिंग दी गयी है।
करोड़ों रुपये के रोज वैली घोटाले की जांच कर रहे जांच अधिकारी नाजम शेरपा और ब्रतिन घोषाल को भुवनेश्वर स्थानांतरित कर दिया गया है।
यामिनी, प्रियंका
वार्ता
image