Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:32 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में 6.3 करोड़ रुपये का सोना जब्त

चेन्नई 04 मार्च (वार्ता) भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) अधिकारियों ने बुधवार को मन्नार की खाड़ी में एक नौका से तस्करी कर ले जाये जा रहे 6.3 करोड़ रुपये कीमत के 15 किलो सोना के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
रक्षा मंत्रालय की ओर से यहां जारी वक्तव्य के मुताबिक तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के तहत आईसीजी और डीआरआई अधिकारियों ने तमिलनाडु के मंडपम के पास मछली पकड़ने वाली एक नौका को रोका गया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों ने दोनों के पास से 15 किलाेग्राम सोना बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 6.3 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। तस्करों ने इससे पहले जब्त सोना को समुद्र में डुबोने का भी प्रयास किया था। जब्त साेना और गिरफ्तार लोगों को आगे की जांच के लिए डीआरआई के हवाले कर दिया गया है। सोना को पांच काले बैगों में छुपाकर रखा गया था।
संजय, संतोष
वार्ता
image