Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना: निजामुद्दीन के पांच लोग चिकमंगलुरु में मौजूद

चिकमंगलुरु, 01 अप्रैल (वार्ता) कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर नयी दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक आयोजन स्थल के 250-500 मीटर के दायरे में कुछ वक्त गुजारने वाले पांच लोगों का पता लगा है लेकिन अभी तक इस आयोजन में भाग लेने वाले जिले के किसी भी व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस उपायुक्त डॉ बगाड़ी गौतम ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डॉ गौतम ने मीडिया को बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रशासन को पांच लोगों के बारे में पता चला है जो कि निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन समेत धार्मिक आयोजन स्थल के 250-500 मीटर के आसपास इलाकों में गये थे।
अधिकारी ने कहा,“ हमारी टीम ने पांच लोगों के बारे में पता किया है। हम उनकी जांच करेंगे। अगर उनमें लक्षण दिखायी देंगे तो उनके नमूनों को जांच के लिये प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा और जिसमें यह लक्षण नहीं पाये गये उन्हें क्वारंटीन में रखा जाएगा।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस तरह की जानकारी मिली है, जिले से कोई भी व्यक्ति धार्मिक आयोजन में शामिल नहीं हुआ था।
शुभम.श्रवण
वार्ता
image