Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में कोरोना के 639 नये मामले, संक्रमिताें की संख्या 11,224 हुई

चेन्नई, 17 मई (वार्ता) तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 639 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 11,224 हाे गई।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस के नये मामलों में 81 संक्रमित अन्य राज्यों से लौटने वाले हैं। राज्य में कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 78 हो गई है।
तमिलनाडु में रविवार को 634 संक्रमितों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद राज्य में स्वस्थ्य होने वाले रोगियों की संख्या 4,172 हो गई है।
कोरोना वायरस से चेन्नई में 53, तिरुवल्लुर में पांच, चेंगालपट्टु में चार, मदुरै, तुतूकुडी और विल्लुपुरम में दो-दो, कोयंबटूर, कुड्डालोर, डिंडीगुल, इरोड, कांचीपुरम, कन्याकुमारी, रामनाथपुरम, थेनी, तिरुनेलवेली और वेल्लोर में एक-एक मौतें हुई हैं।
तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 639 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,224 हाे गई, जिनमें 7,343 पुरुष और 3,878 महिलाएं शामिल हैं।
प्रियंका, रवि
वार्ता
image