Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


भूस्खलन के कारण सीमांत पर्वतीय क्षेत्र में ट्रेनों की आवाजाही बाधित

गुवाहाटी, 27 मई (वार्ता) असम में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के लुम्डिंग-बदरपुर खंड में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन होने से कल रात से ट्रेन सेवा बाधित है।
एनएफआर के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां कहा कि मंगलवार रात लगभग 10 बजे मायोंग में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। जिसके कारण पर्वतीय क्षेत्र में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। अगरतला, त्रिपुरा और जिरीबाम, मणिपुर के लिए जाने वाली दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को क्रमशः गुवाहाटी और लुम्डिंग में रोक लिया गया है।
अगरतला से बिहार की ओर जाने वाली अन्य ट्रेन लुमडिंग-बदरपुर पर्वतीय खंड में पेडिंग के पास फंसी हुई है। पटरी से भूस्खलन के मलबे को हटाने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है और लम्डिंग से वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
फंसी हुए ट्रेनों में भोजन और साफ-सफाई की कमी के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रवक्ता ने कहा रेलवे के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर रहा है लेकिन उन्होंने माना कि इस असाधारण परिस्थिति में कुछ खामी हो सकती है।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
image