Friday, Apr 26 2024 | Time 15:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ऑनलाइन कक्षा में भागीदारी में असमर्थ छात्रा ने जान दे दी

मल्लापुरम 02 जून (वार्ता) तमिलनाडु में सोमवार से स्कूल के विद्यार्थियों के लिए शुरू हुई ऑनालइन कक्षा में भागीदारी कर पाने में अपनी असमर्थता काे लेकर अवसादग्रस्त एक छात्रा के आत्मदाह कर लिए जाने की दुखद घटना सामने आयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मल्लापुरम के समीप वालनचेरी स्थित एक स्कूल में नौंवी कक्षा की छात्रा देविका(14) ने कल शाम आत्मदाह कर लिया । देविका का शव उसके घर के समीप एक स्थान पर जली हालत में पाया गया।
उन्होंने बताया कि देविका के घर में रखा टेलीविजन लंबे समय से खराब पड़ा था और उसके पास स्मार्टफोन नहीं था। इस वजह से ऑनलाइन कक्षा में शामिल होने में असमर्थ रहने के कारण वह काफी तनाव में थी और उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
देविका के पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं और दो महीने से लॉकडाउन के कारण वह और उनका परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
देविका अपने दोस्तों और पड़ोसियों के बीच ‘पोन्नू’ नाम से जानी जाती थी और उसने पढ़ाई तथा अन्य स्कूली गतिविधियों में कई पुरस्कार भी जीता था।
टंडन जितेन्द्र
वार्ता
image