Friday, Apr 26 2024 | Time 23:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सैलून के मालिक की बेटी ‘गुडविल एंबेसेडर टू द पुअर’ नियुक्त

मदुरै, 05 जून (वार्ता) यूनाइटेड नेशन्स एसोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एंड पीस (यूएनएडीएपी) ने मदुरै शहर के एक सैलून के मालिक की बेटी एन नेत्रा को ‘गुडविल एंबेसेडर टू द पुअर’ नियुक्त किया गया है।
एन नेत्रा (13) ने पेशे से नाई अपने पिता को कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित गरीबों के लिए पांच लाख रुपये दान में देने के लिए मनाया था। लड़की के परिवार ने उसकी शिक्षा और समय आने पर उसे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने के लिए यह पैसे जमा किये थे।
यूएनएडीएपी ने शुक्रवार को एन नेत्रा को ‘गुडविल एंबेसेडर टू द पुअर’ नियुक्त किये जाने की घोषणा करते हुये अपनी वेबसाइट पर लिखा कि निस्वार्थता और दयालुता के इस तरह के कार्य को पहचानने और पुरस्कृत करने की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी “मन की बात” में एन नेत्रा और उसके परिवार की प्रशंसा की थी।
यूएनएडीएपी ने कहा, “गुडविल एंबेसेडर के रूप में एन नेत्रा को न्यूयॉर्क और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के गैर-सरकारी संगठनों के सम्मेलनों में भाषण देने का अवसर दिया जाएगा। यह दर्जा उसे नेताओं, शिक्षाविदों और नागरिकों से बात करने और उन्हें गरीबों की मदद करने के लिए प्राेत्साहित करने का अवसर और जिम्मेदारी प्रदान करेगा।”
प्रियंका जितेन्द्र
वार्ता
image