Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मणिपुर में कोरोना में मामले बढ़कर 143 हुए

इम्फाल 06 जून (वार्ता) मणिपुर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 143 हो गई हैं और इस समय प्रदेश में कोराना के 91 मामले सक्रिय है। राज्य में कोरेाना मरीजों के ठीक होने की दर 36.36 फीसदी है।
मणिपुर में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक एवं प्रवक्ता डॉ. खोईरोम शशिकुमार मनगांग ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कल रात जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (जेएनआईएमएस) वीआरडीएल में 11 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए जिनमें से दो पुरुष और नौ महिलाएं हैं। फेरजावल जिले से तीन महिलाएं, और चुराचांदपुर जिले से दो पुरुष एवं छह महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई।
कोराेना संबंधी सभी एहतियाती उपायों का पालन किया जा रहा है और इनके संपर्क में आने वालों को पता लगाया जा रहा है।
डॉ. मनगांग ने बताया कि आज पांच महिलाओं और छह पुरुषों को कोरोना परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रिम्स से छुट्टी दे दी गई। जिनमें से चार इम्फाल वेस्ट जिले से, दो-दो उखरुल और थोउबल जिले से, एक-एक बिशनुपुर, नोनई ओर तमेंगलोंग जिले से है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 52 हो गई है।

उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
image