Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना में फिर से बढ़ा कोरोना संक्रमण, 164 नये मामले

हैदराबाद, 12 जून (वार्ता) तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 ‘कोरोना वायरस’ के 164 नये मामले सामने आने और नौ मौतें होने के बाद राज्य के कुछ जिले एक बार फिर से वायरस के चपेट में आते नजर आ रहे हैं।
तेलंगाना में एक महीने पहले कोरोना के ज्यादातर संक्रमित मामले ग्रेटर हैदराबाद से सामने आ रहे थे लेकिन अब वायरस मेडचल और रंगा रेड्डी समेत अन्य जिलों में फैल रहा है।
मेडिकल प्रशासन ने एक बुलेटिन में कहा राज्य में कोरोना के 4484 मामले सामने आये हैं जबकि कुल मृत्यु की संख्या बढ़कर 174 हो गई है।
राज्य में 133 मामले ग्रेटर हैदराबाद से आये हैं जबकि मेडचल और रंगारेड्डी से छह-छह मामले सामने आये हैं। संगारेड्डी से चार, निजामाबाद से तीन, महबूबनगर, करीमनगर और मुलुगु से दो-दो और सिद्दीपेट, यादाद्री, मंचेरियल, कामारेड्डी, मेडक और वानापर्थी जिलों से एक-एक मामले सामने आये हैं।
शुभम
वार्ता
image