Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में कोरोना मामले चीन से भी अधिक हुए

चेन्नई, 29 जून (वार्ता) तमिलनाडु ने काेराेना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले में इस वैश्विक महामारी के उद्गम स्थल पड़ोसी देश चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या साेमवार की रात बढ़कर 86224 हो गयी जबकि चीन में अभी तक कुल 84757 लोग ही संक्रमित हुए हैं।
चीन की तुलना में हांलाकि तमिलनाडु में कम मौतें हुयी हैं। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 1141 लोगों की मौत हुई है जबकि चीन में 4641 लोगों की मौत हुई है।
चीन में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93.92 है जबकि मृत्यु दर 5.47 फीसदी है। दूसरी ओर तमिलनाडु में राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 55.37 फीसदी है जबकि मृत्यु दर महज 1.32 प्रतिशत है।
चीन में अब तक 79610 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि तमिलनाडु में अब तक 47749 लोग इस जानलेवा विषाणु पर जीत हासिल कर चुके हैं।
संजय.श्रवण
वार्ता
image