Friday, Apr 26 2024 | Time 19:03 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एनएलएफटी के तीन उग्रवादियों को तीन दिन की न्यायिक हिरासत

अगरतला, 07 जुलाई (वार्ता) त्रिपुरा में खोवाई जिले की एक अदालत ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के तीन सदस्यों को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस ने रविवार को खुफिया सूचना के आधार पर खोवाई के चंपाहोवर क्षेत्र के बरोईबारी गांव से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इन तीनों की पहचान निर्बान देववर्मा (43), समरजीत देववर्मा (37) और रमाकांत देववर्मा के रूप में की गयी है।
पुलिस को एनएलएफटी के उग्रवादियों के ठिकाने से लेटरहेड और नोट भी बरामद हुए हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि ये त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (एडीसी) के चुनाव से पहले एनएलएफटी की गतिविधियां शुरू करने के लिए सक्रिय थे और ग्रामीणों से धन उगाही में भी शामिल थे।
गिरफ्तार सदस्यों ने इस बात की पुष्टि की है कि वे संगठन के प्रमुख उत्पल देववर्मन के लिए धन उगाही कर रहे थे जो इस समय बंगलादेश में छिपा हुआ है।
राम, यामिनी
वार्ता
image