Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार, 64 की मौत

भुवनेश्वर ,12 जुलाई (वार्ता) ओडिशा के कईं इलाकों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के कारण लागू लॉकडाउन के बावजूद मामले बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 595 नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,121 हो गयी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि तीन और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर आज 64 हो गयी है जिसमें से 39 मौतें अकेले गंजम जिले में हुयी हैं जो कोरोना के मामलों का केंद्र बनता जा रहा है।
इसके अलावा खोरदा जिले में 50 वर्षीय कोरोना मरीज की सर में चोट लगने के कारण मौत हो गयी और एक अन्य 57 वर्षीय कोरोना संक्रमित की भुवनेश्वर में मस्तिष्क-शोथ के कारण मौत हो गयी। गंजम जिले में एक 50 वर्षीय और एक 65 वर्षीय मरीज की कोरोना से संक्रमित होने के कारण मौत के बाद राज्य के 12 जिलों में अब तक 64 लोगों की जान जा चुकी हैं। अकेले गंजम जिले में अभी तक 39 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि खोरदा में अभी तक नौ, कटक में छह, पुरी में दो और शेष आठ जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी हैं।
इस बीच राज्य सरकार ने कहा है कि राज्य में कोरोना के अलावा अन्य किसी बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 20 हो गयी है जो शनिवार तक 18 थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में अभी तक 3,34,527 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की जांच की गयी है जिसमें से 7,239 लोगों की जांच कल की गयी है। राज्य में अब तक 13,121 लोग घातक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है जिनमे से 8,360 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो गए है और करीब 4,677 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सामने आये 595 नए मामलों में से गंजम में 230,जाजपुर में 97, खोरदा में 76, कोरापुट में 44, मलकानगिरी में 36 और गजपति में 20 दर्ज किये गए हैं जबकि बालासोर, भद्रक और कटक में 11-11 मामलों की पुष्टि हुयी हैं। गंजम जिले में कोरोना के सर्वाधिक 3,864 मामलों की पुष्टि हुयी है जिसमें से 1,745 सक्रिय मामले है तथा 39 मरीजों की मौत हो गयी हैं। मलकानगिरी में कोरोना के नए 36 मामलों की पुष्टि के बाद स्थानीय प्रशासन ने 13 जुलाई से 19 जुलाई तक जिले में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है।
जतिन जितेन्द्र
वार्ता
image