Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:26 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में भाजपा के दो नेता कोरोना संक्रमित, कुमायूँ कार्यालय बन्द

देहरादून/नैनीताल 19 जुलाई(वार्ता) उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत और नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने के बाद पार्टी का कुमायूँ कार्यालय रविवार को अगले पन्द्रह दिनों के लिये बन्द कर दिया गया। इसके साथ ही, देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय पर थर्मल स्क्रीनिंग और सेनीटाइजेशन व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और उपाध्यक्ष डा. देवेंद्र भसीन ने बताया कि कुमायूँ क्षेत्रीय कार्यालय आज से अगले 15 दिनों तक के लिये पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत और नैनीताल के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के रक्त नमूने के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। दोनों नेताओं को चिकित्सालय में आइसोलेट किया गया है।
सं.संजय
वार्ता
image