Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में एक दिन में कोरोना के 124 नये मामले, एक की मौत

पुड्डुचेरी, 22 जुलाई (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 124 नये मामले सामने आये और एक संक्रमित की मौत हो गई।
नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 900 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को यहां जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के नये मामलों में पुड्डुचेरी क्षेत्र के 97 और कराईकल क्षेत्र में आठ, यनम क्षेत्र में 18 और माहे क्षेत्र का एक मामला है।
कोरोना वायरस के 60 संक्रमितों को सरकारी मेडिकल कॉलेज, 32 को जिपमर, पांच को कोविड देखभाल केन्द्र, आठ को कराईकल सरकारी अस्पताल, 18 को यनम के सरकारी अस्पताल और एक को माहे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रदेश में 51 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। सरकारी मेडिकल कॉलेज से 16, जिपमर से 17, कोविड देखभाल केन्द्र (सीसीसी) से 18 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है।
इस बीच मंगलवार की रात सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित की मौत हो गई।
वर्तमान में सरकारी मेडिकल कॉलेज में 460, जिपमर में 219, कोविड देखभाल केन्द्र में 121, कराईकल जीजीएच में 53, यनम सरकारी अस्पताल में 46 और माहे के सरकारी अस्पताल में एक संक्रमित का इलाज चल रहा है।
पुड्डुचेरी में अब तक कोरोना वायरस के 2,300 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 1,369 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 31 लोगों की मौत हुई है और वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में 900 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
राम, यामिनी
वार्ता
image