Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अरुणाचल में कोरोना के रिकॉर्ड 107 नए मामलों की पुष्टि

ईटानगर 01 अगस्त (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 107 नये मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1591 हो गयी।
राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने बुलेटिन जारी कर बताया कि 107 नए मामलों से 38 चांगलांग, 22 ईटानगर कैपिटल कॉम्पेक्स, 14 वेस्ट सियांग, 12 वेस्ट कामेंग, 11 नामसाई, चार लोंगडींग तथा लोहित, लाेअर दिबांग वैली, लोअर सियांग घाटी, तिरप, पापुम परे और ईस्ट कामेंग में कोरोना के एक-एक मामले की पुष्टि हुई है।
चांगलांग में दर्ज किये गए 38 मामलों में से 37 मामले केंद्रीय पैरा-मिलिट्री बल के जवानों के बीच आये हैं तथा एक शेष मामला बोर्दुम्सा इलाके का है। नए 107 मामलों में 104 मामले ऐसे हैं जिनमें कोरोना का कोई लक्षण सामने नहीं आया जबकि शेष तीन लोगों में कोरोना के लक्षण थे।
स्वास्थ्य निदेशक की तरफ से शुक्रवार रात जारी किये गए बुलेटिन के अनुसार राज्य में 91 और मरीज कोरोना को मात देने में सफल हो गए है जिसके बाद कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 918 हो गयी है। इसके अलावा राज्य में कोरोना के 670 सक्रिय मामले है तथा अब तक तीन लोगों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो गयी है।
जतिन, यामिनी
वार्ता
image