Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


रुड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की बिड प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश

देहरादून 04 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की नगर निगम क्षेत्र में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किये जाने के लिये आगामी पांच सितम्बर तक बिड प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
श्री त्रिवेंद्र ने मंगलवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में कहा कि इसके बाद देहरादून एवं उधमसिंह नगर में भी वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बनाये जायेंगे। उन्होंने पाॅलिसी के हिसाब से ऊर्जा विभाग की सहमति लेकर प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिये।
रूड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए 2015-16 में सिडकुल को कार्यदाई संस्था बनायी गयी थी, लेकिन इस प्लांट पर कार्य शुरू नहीं हुआ। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने शहरी विकास विभाग के माध्यम से प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिये।
बैठक में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मेयर रूड़की गौरव गोयल, विधायक रूड़की प्रदीप बत्रा, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, सचिव शैलेश बगोली, एस.ए. मुरूगेशन, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, नगर आयुक्त रूड़की नुपुर वर्मा उपस्थित थे।
सं टंडन
वार्ता
image