Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मोदी से की कोराना मृतक गरीब को 25 लाख रुपये देने की मांग

देहरादून, 02 सितम्बर (वार्ता) उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री कमल शर्मा ने कोरोना को गरीबों के लिए कहर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले गरीबों के परिजनों को 25 लाख रुपए की सहायता राशि देने की मांग की है।
उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि यह महामारी सबसे ज्यादा गरीब के लिए संकट बन रही है। देखा गया है कि इस महामारी की चपेट में आये 80 फीसदी पीड़ितों के परिवारों के समक्ष कमाने वाले व्यक्ति के जाने के बाद रोटी का संकट पैदा हो गया है।
उन्होंने अपने पत्र में श्री मोदी को गरीबों का मसीहा बताया और कहा कि वह खुद गरीबी से निकलकर दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे हैं इसलिए वह गरीबी की व्यथा को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। उनका कहना था कि गरीब इस बीमारी के कारण चला जाता है लेकिन उसके परिवार के सदस्यों के समक्ष भीख मांगने की स्थिति पैदा हो जाती है इसलिए उसके परिजनों को 25 लाख रुपए की सहायता दी जानी चाहिए।
अभिनव जितेन्द्र
वार्ता
image