Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मुख्यमंत्री कार्यालय ही नहीं, बल्कि माकपा भी स्वर्ण तस्करी मामले में शामिलः सुरेंद्रन

कोझिकोड ,03 सितंबर (वार्ता) केरल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात उच्चाधिकारियों के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता भी स्वर्ण तस्करी मामले में शामिल हैं।
श्री सुरेंद्रन ने गुरुवार को यहां मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन के इस्तीफे की मांग को लेकर आयोजित प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कहा कि सिर्फ ए.के.जी कंपनी ने ही इस आपराधिक गतिविधि में अहम भूमिका नहीं निभाई है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के मादक पदार्थ मामले के आरोपियों में से एक अनोब मोहम्मद ने इस मामले की आरोपी स्वप्ना की गिरफ्तारी के बाद कई बार माकपा के प्रदेश सचिव कोडियेरी के पुत्र बिनेश कोडियेरी को कईं बार फोन किया है।
उन्होंने कहा कि अनोब मोहम्मद स्वर्ण तस्करी के एक अन्य आरोपी रमीज का दोस्त है। उन्होंने कहा कि बिनेश ने मार्क्सवादी नेताओं से संपर्क करके स्वप्ना को आसानी से केरल से बंगलुरु जाने की सुविधा प्रदान कराई थी।
उन्होंने कहा कि यही उचित समय है जब मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
संतोष जितेन्द्र
वार्ता
image