Friday, Apr 26 2024 | Time 13:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


लालकुआं अपहरण कांड : जल्द हो सकता है खुलासा

नैनीताल 06 सितंबर (वार्ता) उत्तराखंड के लालकुआं में पूर्व सभासद के पुत्री के अपहरण के मामले में पुलिस को काफी अहम सुराग मिले हैं और अब जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप होने की संभावना है।
लालकुआं में शनिवार रात को पूर्व सभासद आबिद अली की बेटी फरहा का अपहरण का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि युवती अपने परिजनों के साथ रात को खाना खाकर सड़क पर टहल रही थी। इसी दौरान टांडा के जंगल की ओर से एक कार आकर उनके सामने रूकी और उसमें सवार युवकों ने युवती को गाड़ी में खींच लिया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक अपहरणकर्ता युवती को लेकर नदारद हो गये।
घटना के बाद कुछ लोगों ने गाड़ी का पीछा किया लेकिन अपहरणकर्ताओं का कुछ पता नहीं चल सका। शहर में खबर आग की तरह फैल गयी और लोगों ने देर रात को कोतवाली व शहर में हंगामा किया। घटना के कुछ देर बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर जुटे और हालात पर काबू पाया। साथ ही मामले के खुलासे के लिये रणनीति तैयार की।
पता चला है कि पुलिस की ओर से मामले के खुलासे के लिये चार टीमें तैयार की गयीं। सबसे पहले शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये और शहर में आने वाली गाड़ियों का पता लगाया गया। इसके अलावा पुलिस ने युवती के मोबाइल को भी खंगाला।
पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पूरे प्रकरण में पुलिस को काफी अहम सुराग मिले हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि पुलिस अभी तक इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि यह मामला अपहरण का नहीं है। पुलिस को मोबाइल से काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने युवती के घर वालों के बयान भी लिये हैं जिनसे पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि मामला अपहरण का नहीं है।
इसबीच हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस इस मामले में तेजी से आगे बढ़ रही है। पुलिस को कुछ तथ्य हाथ लगे हैं। पुलिस जल्द ही इस प्रकरण का खुलासा करेगी।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image