Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बेंगलूरु ड्रग्स केस के आरोपी के सोना तस्करी मामले से संबंध:ईडी

कोच्चि, 09 सितंबर (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरु ड्रग्स केस के आरोपियों के संबंध तिरुवनंतपुरम सोना तस्करी मामले से जुड़े हैं।
ईडी ने यहां मनी लॉड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) की विशेष अदालत में पी. एस. सारथ और स्वप्ना सुरेश सहित तीन तस्करों को पेश करते हुए उनकी न्यायिक रिमांड अवधि को बढ़ाने की मांग की।
ईडी की रिपोर्ट के अनुसार मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो की ओर से दर्ज किए गए ड्रग्स मामले के आरोपी के सोने की तस्करी के मामले के आरोपी की मदद किए जाने का संदेह व्यक्त किया गया है।
बेंगलुरु एनसीबी से इस संबंध में और अधिक जानकारी मांगी है। इसके अलावा अधिकारी मामले के संबंध में एक उच्च पदस्थ व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं। ईडी ने स्पष्ट किया कि वह सोना तस्करी मामले में 20 से अधिक लेागों से पूछताछ करना चाहता है।
ईडी ने हालांकि उच्च पदस्थ व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की है। अधिकारी माकपा के सचिव कोडिएरी बालाकृष्णन के पुत्र बिनेश कोडियारी से भी पूछताछ कर रहे हैं।
इससे पहले एनसीबी ने ड्रग्स मामले के मामले में अनिखा, मुहम्मद अनूप और रिजेश रविंद्रन को गिरफ्तार किया था।
राम श्रवण
वार्ता
image