Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में अब तक 50 डाॅक्टरों की कोरोना संक्रमण से मौत

कोलकाता 01 अक्टूबर(वार्ता) पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के संक्रमण से गुरुवार को एक और डॉक्टर की मौत के साथ अब तक यहां करीब 50 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक पूर्वी मेदिनीपुर में कोनटायन निवासी अस्थि शल्य चिकित्सक देवाशीष सामंता की की मौत के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने डॉक्टरों की संख्या 50 हो गयी है।
निजी प्रैक्टिस के लिए सरकारी चिकित्सक का पद छोड़ चुके डॉ सामंता ने 2019 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था , हालांकि वह चुनाव हार गये थे। गत अगस्त में कोरोना की चपेट में आने के कारण वह कोलकाता में एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था , जहां उन्हाेंने आज अंतिम सांसे ली।
इससे पहले बानुका स्थित सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर संदीप डे की रविवार को मौत हो गयी थी।
प. बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गत मार्च के राज्य में तीसरे सप्ताह के बाद से अब तक 4958 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
टंडन
वार्ता
image