Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अल्मोड़ा में चरस तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी 15 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर थाना क्षेत्र में विशेष अभियान दल (एसओजी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात किलो से अधिक चरस बरामद की। बरामद चरस की कीमत सात लाख पचास हजार रुपये आंकी गयी है।
जिला पुलिस मीडिया सेल प्रभारी हेमा ऐंठानी ने गुरुवार को बताया कि एसओजी एवं पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बुधवार को सोमेश्वर क्षेत्र के भैसड़गांव रोड में तहसील कार्यालय से सोमेश्वर बाजार को आने वाले पैदल आरसीसी मार्ग पर दीवान सिंह भण्डारी (38) को सात किलो 546 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि बरामद चरस की अनुमानित कीमत सात लाख पचास हजार रूपये आंकी गयी है। आरोपी बागेश्वर जिले के कपकोट में झुनी गांव का निवासी है तथा वर्तमान में जोशी गार्डन नवाबी रोड हल्द्वानी में रहता है।
इस मामले में थाना प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट ने बताया कि आरोपी चरस की खेप को अपने पैतृक गांव से लाकर हल्द्वानी शहर के गांधीनगर मोहल्ले में बेचने के लिए ले जा रहा था।
पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image