Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


शिलांग में एसबीआई के 10 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

शिलांग, 19 अक्टूबर (वार्ता) मेघालय के शिलांग में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की मुख्य शाखा को इसके 10 कर्मचारियों के कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये जाने के बाद सोमवार को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया।
एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शाखा के 89 कर्मचारियों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गये थे इनमें से 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित कर्मचारी को क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट आने के बाद पूर्वी खासी हिल्स के जिला मजिस्ट्रेट इसावांडा लालू ने एसबीआई की इस शाखा को पूरी तरह से सैनिटाइजेशन के लिए 19 अक्टूबर को बंद करने का निर्देश दिया।
निर्देश के अनुसार, “बैंक 20 और 21 अक्टूबर को केवल आवश्यक बैंकिंग सेवा के लिए खुला रहेगा और इस दौरान जनता को आम लेन देन की अनुमति नहीं होगी।”
प्रियंका जितेन्द्र
वार्ता
image