Friday, Apr 26 2024 | Time 18:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना में कोरोना के 1,504 नये मामले

हैदराबाद 29 अक्टूबर (वार्ता) तेलंगाना में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 1,504 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,35,656 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में गुरुवार को बताया गया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस महामारी के कारण पांच मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,324 हो गया है। राज्य में कोरोना मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत रही, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.50 प्रतिशत है।
राज्य में बुधवार से गुरुवार के बीच 1,400 से अधिक मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और इसके बाद इस जानलेवा विषाणु से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 2,16,353 तक पहुंच गयी है। राज्य में कोविड-19 रिकवरी रेट 91.80 प्रतिशत हैं, जबकि राष्ट्रीय औसत 90.99 फीसदी है।
वर्तमान में राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17,979 है, जिनमें से 14,938 लोग होम क्वारंटीन और संस्थागत आइसोलेशन में है।
तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,962 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 1,049 के नतीजों का अभी इंतजार है। राज्य में अब तक 41,96.958 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
संतोष , उप्रेती
वार्ता
image