Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मेघालय : उल्फा के डिप्टी कमांडर इन चीफ ने किया आत्मसमर्पण

शिलांग 11 नवंबर (वार्ता) भारत के सर्वाधिक वांछित उग्रवादी यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा-1) के दृष्टि राजखोवा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुरक्षा से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उल्फा के दृष्टि राजखोवा और उसके चार अन्य सहयोगियों ने बुधवार को मेघालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
राजखोवा उर्फ मनोज राभा उल्फा का डिप्टी कमांडर इन चीफ है और उल्फा के संस्थापक परेश बरुआह का करीबी माना जाता है।
मेघायल के दक्षिण गारो हिल्स जिले के बाेलबाेगक्रे गांव में एसएफ-10 कमांडोज के साथ के साथ हुई झड़प में राजखोवा घिर गया और उसे चार अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए चार अन्य लोगों में उल्फा के ही राहुल हजारिका, रूपीज्योति रावा, मृदुल कोनवार और इजिंग रे भी शामिल है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी उग्रवादियों को असम ले जाया गया है।
रवि
वार्ता
image