Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोलकाता की पौराणिक परंपरा अनुसार माँ काली पूजा सम्पन्न

देहरादून, 16 नवम्बर(वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून की सर्राफा मंडल इकाई श्री श्री श्यामा काली पूजा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14वें श्यामा काली पूजा उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया।
सर्राफा मंडल के मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र ढल्ला ने बताया कि सोमवार को भैया दूज पर प्रातः पूजा, आरती, हवन, बलिदान एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम भक्ति भाव के साथ आयोजित हुआ। साथ ही विशेष कनकंजलि रस्म, सिंदूर खेला और नृत्य करीब 10 बजे से प्रारंभ हुआ। उत्सव समिति द्वारा काली पूजा कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा कोलकाता की पौराणिक झलकियां देवभूमि उत्तराखंड में दिखने को मिली।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व, तीन दिवसीय कार्यक्रम परम्परा अनुसार पूर्ण हुआ। आज मूर्ति विसर्जन सोंग नदी मालदेवता रायपुर में किया गया एवं भक्ति पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में सर्राफा मण्डल देहरादून, श्री श्री काली पूजा उत्सव समिति के पदाधिकारी एवं सर्राफा कारोबारियों ने माँ काली की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान, समिति से संग्रक्षक जुगल मायती, अध्यक्ष तपन मन्ना, महासचिव सनथ सामंता, कोषाध्यक्ष राम कृष्ण जाना, सचिव गौतम सासमल, नीलू दोलाई, प्रसन्नजीत अदक, सूजन घोष, उत्तम सासमल, संतु मायती, अरुण, कमल, गोपाल, बासुदेव इत्यादि मौजूद रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता
image