Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


साहू की बर्खास्तगी की मांग को लेकर दूसरे दिन भी विस की कार्यवाही बाधित

भुवनेश्वर, 27 नवंबर (वार्ता) ओडिशा विधानसभा में शिक्षा मंत्री अरुण साहू को बर्खास्त करने की मांग को लेकर
विपक्ष के हंगामे के कारण शुक्रवार को दूसरे दिन भी कामकाज बाधित रहा।
विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के सदस्य नेयगढ़ में पांच साल की बच्ची की हत्या में शामिल एक आरोपी को बचाने में श्री साहू के शामिल होने को लेकर उन्हें मंत्रिमंडल के हटाने की मांग कर रहे है।
अध्यक्ष एस एन पात्रो ने हंगामे के कारण भोजन अवकाश से पहले चार बार सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया तथा उसके बाद हंगामा शांत न होते देख 1522 बजे सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।
महामारी के बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधानसभा के सत्र के दौरान घटना की एसआईटी जांच कराने की घोषणा की।
श्री पटनायक ने कहा, “मेरी सरकार हमेशा स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है और हम हमेशा चाहते हैं कि न्याय हो।” उन्होंने कहा, “मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी सरकार हमेशा कानून के लिए खड़ी रहेगी। मैं सभी सदस्यों से सहयोग करने और कार्यवाही मे भाग लेने का अनुरोध करता हूं।”
मुख्यमंत्री के बयान के बाद विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते रहे। उन्हें शांत नहीं होता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के सदस्य सदन में नारेबाजी कर मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
राम.संजय
वार्ता
image