Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना के टीकाकरण के लिये तैयार अंडमान

पोर्ट ब्लेयर, 28 दिसंबर (वार्ता) अंडमान और निकोबार प्रशासन ने कोरोना के टीकाकरण के लिये स्वास्थ्यकर्मियों का विस्तृत प्रशिक्षण शुरू कर दिया है, जिसके डेटा का रिकॉर्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तैयार किये गये इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई-विन) ऐप के माध्यम से सुरक्षित रखा जायेगा।
अंडमान स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि पहले चरण के तहत द्वीप के सभी डॉक्टरों, नर्साें, आंगनवाड़ी कर्मचारियों और निजी स्वास्थ्य चिकित्सकों समेत लगभग 4856 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जायेगा। केंद्र सरकार के ऑनलाइन पोर्टल में इनके नाम पहले ही अपलोड किये जा चुके हैं, ताकि वैक्सीन लगाने में कोई अनियमितता न बरती जाये।
सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों के प्रशिक्षण सहित कोल्ड चेन संचालकों और अन्य कर्मचारियों का आवश्यक प्रशिक्षण समाप्त हो चुका है। लगभग 34 प्रशासनिक कर्मचाारी स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन प्रदान करेंगे। शुरुआत में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सात स्थानों और बाद में तीन अन्य स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा।
सं आशा
वार्ता
image