Friday, Apr 26 2024 | Time 23:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र में कोरोना रिकवरी दर 99 फीसदी के करीब

विजयवाड़ा, 29 दिसंबर (वार्ता) कोरोना वायरस संक्रमण से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश से अच्छी खबर है कि यहां मरीजों के स्वस्थ होने की दर 99 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या 40 और घटकर मंगलवार को 3,383 रह गयी।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 326 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,81,599 तक पहुंच गयी तथा कोरोना से 364 और मरीजों के ठीक होने के बाद इस वायरस संक्रमण से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 8,71,116 हो गयी है। आंध्र में मरीजों के ठीक होने की औसत दर 98.81 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण से दो और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 7,100 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में आंशिक गिरावट दर्ज की गयी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
image