Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:07 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


प्रधानमंत्री के हर कदम का विरोध करना ही कांग्रेस का अहम मकसद: प्रहलाद जोशी

हुबली,10 जनवरी(वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और संसदीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर कदम का विरोध करने पर तुली है चाहे वह कार्य आम आदमी के हित से ही क्यों न जुड़ा है।
श्री जोशी ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब कांग्रेस यह मांग कर रही है कि जब देश में 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा तब प्रधानमंत्री को सबसे पहले टीका लगवाना चाहिए। इस तरह कोरोना से लडने में सहयोग करने के बजाय प्रधानमंत्री का विरोध करके कांग्रेस देश के उन वैज्ञानिकों और चिकित्सकों पर संदेह जता रही है जिन्होंने इस टीके के लिए मेहनत की है।
उन्होंने बजट सत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह 29 जनवरी से 15 फरवरी तक होगा और इस मामले में 30 जनवरी को एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। संसद का दूसरा सत्र आठ मार्च से आठ अप्रैल तक होगा।
जितेन्द्र
वार्ता
image