Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मेघालय में कोरोना के 19 नए मामले, 27 लोग ठीक हुए

शिलांग,10 जनवरी(वार्ता) मेघालय में रविवार को कोरोना के 19 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 155 हो गई और 27 मरीजों के ठीक होने से कोरोना को मात देने वाले लोगों का आंकडा 13,313 हो गया है।
स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डा अमन वार ने बताया कि राज्य में कोरोना के जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से 16 पूर्वी खासी हिल्स, पश्चिमी जैंतिया जिले से दो और एक मामला पश्चिमी गारो जिले का है।
राज्य में पूर्वी खासी जिला कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है और यहां कोरोना के 112 सक्रिय मामले हैं तथा कोरोना से 117 लोगों की मौत हो गई है। दस अन्य जिलों में कोरोना के कम मामले हैं।
पूर्वी खासी जिले में आज कोरोना के 26 मरीज ठीक हुए और पश्चिम गारो जिले में भी एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मेघालय में अभी तक कोरोना के 13,611 मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें 143 मौतें , 155 सक्रिय मामले और 13,313 स्वस्थ होने वाले लोग भी हैं।
जितेन्द्र
वार्ता
image